Xiaomi Redmi Pad SE Launch Date: 8GB रैम और 128Gb के साथ मिलेगा यह टैबलेट!

Redmi Pad SE Price in India : Xiaomi कंपनी मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है अपना एक नया और शानदार टैबलेट, जिसका नाम Redmi Pad SE है . कंपनी आधुनिक स्पेसिफिकेशन और शानदार कैमरा क्वालिटी, स्लिम डिस्प्ले और शानदार फीचर्स के साथ में नया टैबलेट लॉन्च करने जा रही है, जो कि वर्ष 2024 में ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प कीमत और बैटरी के रूप में माना जा सकता है। इस नए टैबलेट में 8000mAh की बैटरी मिल रही है। चलिए जानते हैं इस टैबलेट के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल के माध्यम से।

Redmi Pad SE Launch date

अगर बात करें इसके लॉन्चिंग डेट की तो Xiaomi India ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में घोषणा की कि Redmi Pad SE 23 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। यह पोस्ट टैबलेट के भारतीय संस्करण के Xiaomi माइक्रोसाइट से भी जुड़ा है, जो इसकी कुछ प्रमुख विशेषताओं का खुलासा करता है। सामने आए विवरण से पता चलता है कि Redmi Pad SE का भारतीय संस्करण अपने वैश्विक समकक्ष के समान होने की संभावना है।

Redmi Pad SE Specification

General Launch date April 23, 2024
Brand Xiaomi
Model Redmi Pad SE
Operating system Android v13
Fingerprint Sensor No
Quick charging No
Design Height 255.5 mm
Width 167.1 mm
Thickness 7.4 mm
Weight 478 grams
Build material Case aluminium
Colours Lavender Purple, Graphite Gray, Mint Green
Display Screen size 11.0 inches (27.94 cm)
Screen resolution 1200×1920 px (FULL HD)
Pixel density 206 ppi
Display type IPS LCD
Touch screen Yes, capacitive touchscreen
Screen to body ratio 82.46%
Performance Chipset Qualcomm snapdragon 680
Processor Octa core (2.4 GHz, Quad core, kyro 265 + 1.9 GHz, quad core, Kyro 265)
Architecture 64 bit
Graphics Adreno 610
RAM 4 GB
Storage Internal memory 128 GB
Expandable memory Yes, Up to 1 TB
USB OTG support Yes
Camera Main camera
Resolution 8 MP f/2.0, wide angle, primary camera
Autofocus Yes
Flash No
Image resolution 3264 x 2448 pixels
Video recording 1920 x 1080 @ 30 fps
Front camera
Resolution 5 MP f/2.2, ultra-wide angle, primary camera
Video recording 1920 x 1080 pixels
Battery Capacity 8000 mAh
Type Li-polymer
User replaceable No
USB Type-C Yes
Network & connectivity Network support 5G not supported in India
Voce calling No
WIFI Yes, WIFI 5 (802.11 a/b/g/n/ac)
Bluetooth Yes, v5.0
NFC No
Multimedia FM radio No
Audio jack 3.5 mm
Audio features Dolby Atmos
Special features Fingerprint sensor No
Other sensors Proximity sensor, accelerometer

Redmi Pad SE Display

अगर हम इस नए टैबलेट की डिस्प्ले की बात करें तो इस टैबलेट की डिस्प्ले काफी बेहतर देखने को मिलती है। कंपनी ने अपने इस नए टैबलेट के अंदर 11 इंच की FHD+ एलसीडी स्क्रीन का इस्तेमाल किया है। इसी के साथ में आपको इस नए टैबलेट में डिस्प्ले प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जाता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी आपको मिलता है।

Redmi Pad SE Camera

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इस नए टैबलेट के अंदर कंपनी ने बेहतरीन कैमरा क्वालिटी का इस्तेमाल किया है। इस नए टैबलेट में आपको 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है। और रियर में आपको 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है। जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Redmi Pad SE Processor

इस नए टैबलेट के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें प्रोसेसर भी काफी तगड़ा देखने को मिल जाता है। कंपनी ने अपने इस नए टैबलेट के अंदर एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है, बात करें प्रोसेसर क्षमता की तो इसमें Snapdragon 680 Mobile Platform का प्रोसेसर भी देखने को मिल जाता है।

Redmi Pad SE Battery

अगर बैटरी की बात करें तो इसमें बैटरी भी काफी बेहतरीन देखने को मिलती है। कंपनी ने अपने इस नए टैबलेट में 8000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। इसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने 10W का चार्ज भी उपलब्ध करवाया है।

Redmi Pad SE Ram & Storage

यह टैबलेट आपको तीन वेरिएंट के साथ देखने को मिलता है, इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए ईसमे 4GB, 6GB और 8GB Ram के साथ 128GB का स्टोरेज देखने को मिलता है, जिसे आप बढ़कर 1TB तक कर सकते हैं।

Redmi Pad SE Price

कीमत की बात करें तो कीमत के मामले में भी यह नया टैबलेट काफी बेहतर है। Xiaomi ने अपने इस नए टैबलेट को मार्केट में बजट सेगमेंट के साथ ही पेश किया है।
Redmi Pad SE के भारतीय वेरिएंट की कीमत की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। संदर्भ के लिए, टैबलेट की कीमत चुनिंदा यूरोपीय बाजारों में 4GB + 128GB विकल्प के लिए लगभग 18,000 रुपये से शुरू होती है , जबकि 6GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत लगभग 20,800 रुपये और लगभग 22,600 रुपये से शुरू होती है। वर्ष 2024 में यह नया टैबलेट ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प माना जा रहा है।

हमने इस आर्टिकल में Redmi Pad SE Launch Date in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

 

ये भी पढ़े:- OnePlus Ace 3 Pro Design, specification की जानकारी लॉन्च से पहले सामने आई!

Leave a Comment