Vivo V30e Launch Date in India: 8GB रैम और 5500mAh की बैटरी के साथ आएगा यह स्मार्टफोन!

Vivo V30e 5G Launch Date in India: अगर आप मिडरेंज के बजट या कम बजट में एक नया और प्रीमियम स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है, विवो भारत में लांच करने जा रहा है अपनी v30 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जिसका नाम Vivo V30e 5G है. इसके लीक्स सामने आ गये है, जिसके अनुसार इसमें 8GB रैम और 5500mAh का बैटरी दिया जायेगा.

जैसा की आप सब जानते होंगे की विवो एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने Vivo T3 pro 5G को भारत में लांच किया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है, Vivo V30e 5G में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा, आज हम इस लेख में Vivo V30e 5G Launch Date in India और Specification की पूरी जानकारी आपके साथ साझा करेंगे.

Vivo V30e 5G Launch Date in India

बात करें Vivo V30e 5G Launch Date in India के बारे में तो कंपनी ने घोषणा की है कि यह स्मार्टफोन 2 मई को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च होगा। जिसे आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट से जाकर खरीद सकते हैं।

Vivo V30e 5G Specification

Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन मे Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे वेलवेट रेड और सिल्क ब्लू कलर शामिल होंगे, इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 5500mAh बैटरी, 50MP का सेल्फी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, जो निचे टेबल में दिए गये है.

VIVO V30E 5G SPECIFICATIONS
Key specs RAM 8 GB
Processor Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
Rear camera 50 MP + 8 MP
Front camera 50 MP
Battery 5500 mAh
Display 6.78 inches (17.22 cm)
General Launch date May 2, 2024
Operating system Android v14
Custom UI Funtouch OS
Performance Chipset Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
RAM 8 GB
Display Display type AMOLED
Screen size 6.78 inch (17.22 cm)
Pixel density 388 ppi
Bezel-less display Yes with punch-hole display
Refresh rate 120 Hz
Design Thickness 7.69 mm
Colours Velvet Red, Silk Blue
Waterproof Yes, Splash proof, IP64
Ruggedness Dust proof
Camera Main camera
Camera setup Dual
Resolution 50 MP, Primary camera

8 MP, Ultra-Wide Angle camera

Sensor IMX882, CMOS image sensor, Exmor-RS CMOS Sensor
OIS Yes
Flash Yes, smart aura light
Front camera
Camera setup Single
Resolution 50 MP, primary camera
Autofocus Yes
Battery Capacity 5500 mAh
Removable No
Quick charging Yes, fast, 45W
Storage Internal memory 128 GB
Network & connectivity SIM Slot(s) Single SIM
Network support 5G supported in India, 4G supported in India, 3G,2G
VoLTE yes

Vivo V30e 5G Display

बात करे इसके डिस्प्ले की तो, Vivo V30e 5G में 6.78 इंच का AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2408px रेजोल्यूशन और 388ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा.

Vivo V30e 5G Battery & Charger

अगर बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन की बैटरी काफी बेहतर देखने को मिलेगी। इस स्मार्टफोन के अंदर चार्ज क्षमता भी सबसे बेहतर देखने को मिल जाएगी। Vivo के इस फ़ोन में 5500mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 45W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Vivo V30e 5G Camera

Vivo V30e 5G के रियर में आपको 50 MP + 8 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, डिजिटल ज़ूम जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 50MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Vivo V30e 5G RAM & Storage

विवो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा। इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा.

हमने इस आर्टिकल में Vivo V30e 5G Launch Date in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

ये भी पढ़े:- Lava ProWatch Price in India : 7 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आएगी स्मार्टफोन !

Leave a Comment