Realme GT 6T Price , specification, Display and more details !

Realme GT 6T : रियलमी कंपनी लेकर आ गई है अपने GT सीरीज का एक सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन जिसका नाम Realme GT 6T है। इस स्मार्टफोन की कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन लोगो के सामने आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्ट फोन में 120W के सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी आपको मिलती है, आगे इस लेख में इस स्मार्टफोन के और भी कई फीचर्स की जानकारी दी गई है, तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन की संभावित जानकारी के बारे मे।

Realme GT 6T Price

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 22 मई को 12:00 बजे अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर लांच कर दिया है, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 24,999 रुपये है।

Realme GT 6T Specification

इस फ़ोन में आपको Snapdragon 7+ Gen 3 अल्टीमेट चिपसेट वाला प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा। यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा। यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे Fluid silver, and Razor green कलर शामिल होंगे। इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 5500mAh बैटरी, 32MP का सेल्फी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, जो निचे टेबल में दिए गये है.

General
Brand Realme
Model GT 6T
Price in India ₹30,999
Release date 22nd May 2024
Launched in India Yes
Dimensions(mm) 162.00 x 75.10 x 8.65
Weight (g) 191.00
IP rating IP65
Battery capacity (mAh) 5500
Removable battery No
Fast charging Super VOOC
Colours Fluid silver, Razor green
Display
Refresh rate 120 Hz
Screen size (Inches) 6.78
Touchscreen Yes
Resolution 2780 x 1264 pixels
Protection type Gorilla Glass Victus 2
Pixels per inch (PPI) 450
Hardware
Processor Octa-Core
Processor make Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3
RAM 8GB
Internal storage 128GB
Expandable storage No
Camera
Rear camera 50 MP (f/1.88) + 8MP (f2.2)
No. of rear camera 2
Front camera 32MP (f/2.4)
No. of front camera 1
Software
Operating system Android 14
Skin Realme UI 5
Connectivity
WIFI Yes
WIFI standards supported 802.11 ax
Bluetooth Yes, v 5.40
USB Type-C Yes
Number of SIMs 2
Active 4G on both SIM cards Yes
SIM 1
SIM type Nano-SIM
GSM/CDMA GSM
3G Yes
4G/LTE Yes
5G Yes
Supports 4G in India (Band 40) Yes
SIM 2
SIM Type Nano-SIM
GSM/CDMA GSM
3G Yes
4G/LTE Yes
5G Yes
Supports 4G in India (Band 40) Yes

Realme GT 6T Display

बात करे इसके डिस्प्ले की तो, Realme GT 6T में 6.78 इंच का Full Hd+ AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमें QHD+ रेजोल्यूशन और 510ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा. यह स्मार्टफोन IP65 जल-विकर्षक रेटिंग के साथ में आपको देखने को मिल जाएगा। इसका वजन 191 ग्राम है और यह 8.65 मिमी मोटा है।

Realme GT 6T Camera

अगर हम इसकी कैमरा क्वालिटी की बात करें तो Realme GT 6T में रेयर में 50MP Primary and 8MP ultrawide Camera सेटअप देखने को मिल जाएगा, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे QHD+ विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Realme GT 6T Processor

रियलमी के इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 7+ Gen 3 5G का अल्टीमेट चिपसेट वाला प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा,

Realme GT 6T Battery & charger

अगर बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन की बैटरी काफी बेहतर देखने को मिलेगी। इस स्मार्टफोन के अंदर चार्ज क्षमता भी सबसे बेहतर देखने को मिल जाएगी। रियलमी के इस फ़ोन में 5500mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 120W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Realme GT 6T RAM & Storage

ओपो के इस फोन में आपको 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगा, इस फोन में रैम बूस्टिंग की सुविधा नहीं दी गई है.

हमने इस आर्टिकल में Realme GT 6T और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

ये भी पढे़ : Top upcoming smartphones in may 2024 in India.

ये भी पढे़ : Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition launched in India: Check price, sale offers

Leave a Comment