Apple ipad pro M4 price, specification and more details!

Apple ipad pro M4 : एप्पल कंपनी को तो आप सभी जानते होंगे यह कंपनी अपने स्मार्टफोन के कारण दुनिया भर में चर्चित है। हाल ही में कंपनी ने अपना नया आईपैड लॉन्च किया है उसका नाम Apple ipad pro M4 है। एप्पल का यह प्रोडक्ट आज तक   के सभी प्रोडक्टों में से सबसे पतला प्रोडक्ट है। जिसकी मोटाई 5.1mm है। अगर आप भी इस आईपैड प्रो M4 को खरीदना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढे़ यह लेख आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

Apple ipad pro M4 specification

अगर हम इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें आपको Ultra Retina XDR Display देखने को मिलता है, इसमें आपको ब्राइटनेस लेवल बहुत ही शानदार देखने को मिलेगा इसमें 1600nits Peak की ब्राइटनेस और 1000nits Full screen ब्राइटनेस आपको मिलती है। इसमें आपको USB type-C Port कनेक्शन और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है।

Finish
– Silver
– Space Black

Capacity1
– 256GB
– 512GB
– 1TB
– 2TB

Size and Weight
– Width: 215.5 mm (8.48 inches)
– Height: 281.6 mm (11.09 inches)
– Depth: 5.1 mm (0.20 inches)
– Weight: 579 grams (1.28 pounds)

In the Box
– iPad Pro
– USB-C Charge Cable (1 metre)
– Polishing cloth in nano-texture display glass option

Display
– Ultra Retina XDR display
– Tandem OLED3
– 2752×2064-pixel resolution at 264 ppi
– ProMotion technology with adaptive refresh rates from 10Hz to 120Hz
– SDR brightness: 1,000 nits max
– XDR brightness: 1,000 nits max full screen, 1,600 nits peak (HDR content only)
– Apple Pencil hover

Chip
– Apple M4 chip

Camera
– 12MP Wide camera, ƒ/1.8 aperture
– Digital zoom up to 5x
– Five-element lens
– Autofocus with Focus Pixels
– Smart HDR 4
– Auto image stabilisation
– Burst mode
– Image formats captured: HEIF and JPEG

Apple ipad pro M4 Pencil pro aur Magic Keyboard

एप्पल की मैजिक कीबोर्ड में आपको बहुत से पिक्चर देखने को मिल जाएंगे। यह मैजिक कीबोर्ड बहुत ही प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। इस कीबोर्ड में आपके ऊपर की तरफ से एक फंक्शन रो भी देखने को मिलेगी जिससे आप सभी फंक्शंस को कंट्रोल कर सकते हैं। इस कीबोर्ड के ट्रैकपैड का साइज थोडा बढ़ा दिया गया है, यह ट्रैकपैड एक गिलास ट्रैकपैड है यह कीबोर्ड आपको मैटेलिक बॉडी में मिल जाएगा।

इस आईपैड के साथ आपको एक पेंसिल प्रो भी मिलेगी जिससे कि आप उसे आईपैड को चलाने का मजा उठा सकते हैं यह आपको बहुत ही स्मूथ एक्सपीरियंस देगी। इस प्रो पेंसिल में आपको “फाइंड माय थिंग” का ऑप्शन भी देखने को मिलता है जिससे कि आप अगर इसे कहीं रखकर भूल जाए तो आप इसे आसानी से ट्रैक करके ढूंढ सकते हैं।

Apple ipad pro M4 Display

इस आईपैड का स्क्रीन आपको नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देगा। इस आईपैड में आपको Ultra Retina XDR display मिलेगी, साथ ही आपको इसमें ProMotion technology with adaptive refresh rates from 10Hz to 120Hz भी देखने को मिलेगा।

Apple ipad pro M4 chip

इसमें आपको लेटेस्ट M4 चिप देखने को मिलेगी, साथ ही यह Second-generation 3 nm technology पर बेस है। इसमें आपको 9-core CPU with 3 performance cores and 6 efficiency cores भी देखने को मिलेगा।

Apple ipad pro M4 Price

इसके 11inch वाले वेरिएंट (12Gb ram और 256Gb स्टोरेज) की कीमत 99,900 रुपए है। और इसके 13inch वाले वेरिएंट (12Gb ram और 256Gb स्टोरेज) की कीमत 1,29,900 रुपए है।

हमने इस आर्टिकल में Apple ipad pro M4 और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

ये भी पढे़ : Realme GT 6T Price, specification, Display and more details !

ये भी पढे़ : Top upcoming smartphones in may 2024 in India.

Leave a Comment