Apple ipad Air M2 price, specification and more details !

Apple ipad Air M2 : एप्पल कंपनी को तो आप सभी जानते होंगे यह कंपनी अपने स्मार्टफोन के कारण दुनिया भर में चर्चित है। हाल ही में कंपनी ने अपना नया आईपैड लॉन्च किया है उसका नाम Apple ipad Air M2 है। एप्पल का यह प्रोडक्ट स्टूडेंट के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। स्टूडेंट इसमें अनेक प्रकार के कार्य कर सकते हैं । इसकी मोटाई 6.1mm है। अगर आप भी इस आईपैड प्रो M2 को खरीदना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढे़ यह लेख आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

Apple ipad Air M2 specification

अगर हम इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें आपको Liquid Retina Display देखने को मिलता है, इसमें आपको ब्राइटनेस लेवल बहुत ही शानदार देखने को मिलेगा, इसमें 500nits की ब्राइटनेस आपको मिलती है। इसमें आपको USB type-C Port कनेक्शन और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है।

Finish
​Blue
​Purple
​Starlight
​Space Grey

Capacity
​128GB
​256GB
512GB
1TB

Size and Weight
Width: 178.5 mm (7.02 inches)
Height: 247.6 mm (9.74 inches)
Depth: 6.1 mm (0.24 inches)
Weight: 617 grams (1.36 pounds)

In the Box
iPad Pro
USB-C Charge Cable (1 meter)
20W USB-C Power Adapter

Display
Liquid Retina display
Tandem OLED3
​2360×1640-pixel resolution at 264ppi
​LED backlit Multi‑Touch display with IPS technology
​500 nits brightness
Apple Pencil pro support
​Supports Apple Pencil (USB‑C)
​Apple Pencil hover

Audio Calling
– FaceTime audio
– iPad to any FaceTime‑enabled device over Wi-Fi or cellular

Speakers
– Landscape stereo speakers

Micro­phones
– Dual microphones for calls, video recording and audio recording

Charging and Expansion
– USB-C port with support for:
1. Charging
2. DisplayPort
3. USB 3 (up to 10 Gbps)

Chip
Apple M2 chip
​8GB RAM

Camera
12MP Wide camera, ƒ/1.8 aperture
Digital zoom up to 5x
Five-element lens
Autofocus with Focus Pixels
Smart HDR 4
Auto image stabilization
Burst mode
Image formats captured: HEIF and JPEG

Sensors
Touch ID
Three‐axis gyro
Accelerometer
Barometer
Ambient light sensor

Apple ipad Air M2 Pencil pro aur Magic Keyboard

एप्पल की मैजिक कीबोर्ड में आपको बहुत से पिक्चर देखने को मिल जाएंगे। यह मैजिक कीबोर्ड बहुत ही प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है। इसका ट्रैकपैड एक गिलास ट्रैकपैड है यह कीबोर्ड आपको मैटेलिक बॉडी में मिल जाएगा। इस आईपैड के साथ आपको एक पेंसिल प्रो भी मिलेगी जिससे कि आप उसे आईपैड को चलाने का मजा उठा सकते हैं यह आपको बहुत ही स्मूथ एक्सपीरियंस देगी। इस प्रो पेंसिल में आपको चार्जिंग सपोर्ट का ऑप्शन भी देखने को मिलता है जिससे कि आप इस पेंसिल को चार्ज भी कर सकते हैं I

Apple ipad Air M2 Display

इस आईपैड का स्क्रीन आपको नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देगा। इस आईपैड में आपको Liquid Retina display मिलेगी, साथ ही आपको इसमें LED backlit Multi‑Touch display with IPS technology भी देखने को मिलेगा।

Apple ipad Air M2 chip

इसमें आपको लेटेस्ट M2 चिप देखने को मिलेगी, इसमें आपको 8-core CPU with 4 performance cores and 4 efficiency cores भी देखने को मिलेगा।

Apple ipad Air M2 Price

इसके 11inch वाले वेरिएंट 128Gb स्टोरेज की कीमत 59,900 रुपए है, और 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,24,900 रुपए है।

हमने इस आर्टिकल में Apple ipad Air M2 और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

ये भी पढे़ : Realme Narzo N65 5G भारत में लॉन्च: 31 मई से शुरू होगी बिक्री !

ये भी पढे़ : Moto G04s की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, 5000 mAh बैटरी के साथ 30 मई को होगा लॉन्च !

ये भी पढे़ : Samsung Galaxy F55 5G भारत में लॉन्च: जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन !

Leave a Comment