Realme Narzo N65 5G भारत में लॉन्च: 31 मई से शुरू होगी बिक्री !

Realme Narzo N65 5G : इस स्मार्टफोन के युग में रियलमी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मार्केट में नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करने में लगी हुई है। हाल ही में कंपनी ने Realme Narzo N65 5G को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन लोगो के सामने आ गई है। रिपोर्ट की मानें तो इस स्मार्ट फोन में 15W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। अगर आप मिडरेंज के बजट या कम बजट में एक नया और प्रीमियम स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है तो यह लेख आपके लिए ही है तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन की संभावित जानकारी के बारे मे।

Realme Narzo N65 5G Launch Date in India

बात करें Realme Narzo N65 5G Launch Date in India के बारे में तो इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट कंपनी ने 27 मई रखी है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 31 मई, दोपहर 12:00 बजे से Amazon, और उनकी आधिकारिक वेबसाइट realme.com और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर शुरू होने वाली है।

Realme Narzo N65 5G Price in India

कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन को 27 मई को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। 31 मई, दोपहर 12:00 बजे के बाद इसे Amazon से खरीदा जा सकेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है।

Realme Narzo N65 5G Specification

इस फ़ोन में आपको MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा। यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे Amber Gold और Deep Green कलर शामिल होंगे। इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh बैटरी, 50MP का सेल्फी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, जो निचे टेबल में दिए गये है.

General
Brand Realme
Model Narzo N65 5G
Launching date 27th May 2024
Launched in India Yes
Form factor Touchscreen
Dimensions (mm) 165.6 x 76.1 x 7.89
Weight (g) 190
Battery capacity (mAh) 5000
Fast charging Proprietary
Colours Amber gold, Deep green
Display
Refresh Rate 120 Hz
Resolution Standard FHD+
Screen size (inches) 6.67
Touchscreen Yes
Resolution 720×1604 pixels
Aspect ratio 20:9
Pixels per inch (PPI) 264
Hardware
Processor make MediaTek DImensity 6300
RAM 4GB
Internal storage 128GB
Expandable storage Yes, Up to 2 TB
Camera
Rear camera 50MP
No. of Rear Cameras 2
Front camera 8-megapixel
No. of Front Cameras 1
Software
Operating system Android 14
Custom UI Realme UI
Connectivity
Wi-Fi Yes
Wi-Fi standards supported 802.11 a/b/g/n/ac
GPS Yes
Bluetooth Yes, v 5.3
NFC No
USB Type-C Yes
Headphones 3.5mm
Number of SIMs 2
Active 5G on both SIM cards Yes

Realme Narzo N65 5G Display

बात करे इसके डिस्प्ले की तो, Realme Narzo N65 5G में 6.67 इंच का full-HD+ display पैनल दिया जायेगा, जिसमें QHD+ रेजोल्यूशन और 264ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, साथ ही इसमें आपको 625 nits Peak Brightness मिलता है, इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा. यह स्मार्टफोन IP54 जल-विकर्षक रेटिंग के साथ में आपको देखने को मिल जाएगा। इसका वजन 190 ग्राम है और यह 7.89 मिमी मोटा है।

Realme Narzo N65 5G Camera

अगर हम इसकी कैमरा क्वालिटी की बात करें तो Realme Narzo N65 5G में रेयर में 50MP Primary Camera सेटअप देखने को मिल जाएगा, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे QHD+ विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Realme Narzo N65 5G Processor

रियलमी के इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा,

Realme Narzo N65 5G Battery & charger

अगर बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन की बैटरी काफी बेहतर देखने को मिलेगी। इस स्मार्टफोन के अंदर चार्ज क्षमता भी सबसे बेहतर देखने को मिल जाएगी। रियलमी के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल मॉडल 15W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Realme Narzo N65 5G RAM & Storage

रियलमी के इस फोन में आपको 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगा, इस फोन में स्टोरेज बूस्टिंग की सुविधा भी दी गई है.

हमने इस आर्टिकल में Realme Narzo N65 5G और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

ये भी पढे़ : Samsung Galaxy F55 5G भारत में लॉन्च: जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन !

Leave a Comment