Royal Enfield Continental GT 650 Price In India, Specification, and More Details

Royal Enfield Continental GT 650 : रॉयल एनफील्ड के तो सभी दीवाने, इन दिनो भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल जीटी 650 बहुत चर्चा में आ रही है. यह रॉयल एनफील्ड की एक कैफ़े रेसर बाइक है, जिसमें 648 सीसी का एक बहुत शानदार और बड़ा इंजन दिया जाता है. यह बाइक भारतीय बाजार में चार वेरिएंट और सात बेहतरीन कलर विकल्प के साथ में उपलब्ध है. यह बाइक अपने धाकड़ लुक की वजह से भारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद की जा रही है. आगे इस लेख मे Royal Enfield Continental GT 650 की और सभी जानकारी दी गई है.

Royal Enfield Continental GT 650 On road Price

अगर बात करें इस बाइक की कीमत की तो इस बाइक के पहले वेरिएंट की कीमत 3,66,555 लाख रुपया हैं, इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 3,77,449 लाख रुपया हैं और इसके तीसरे वेरिएंट की कीम 3,88,344 लाख रुपया हैं। इस बाइक के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 3,94,880 लाख रुपया हैं.

Feature Specification
Engine capacity 648 cc
Mileage 25 kmpl
Transmission 6 speed Manual
Kerb weight 211 kg
Fuel tank capacity 12.5 litres
Seat height 804 mm

Royal Enfield Continental GT 650 EMI Plan

अगर आप इस रेसिंग बाइक को खरीदने का विचार कर रहे हैं और आपके पास इतने नगद पैसे नहीं तो आप इसको कम किस्तों पर भी खरीद सकते हैं, जिसमे 18,328 हजार रुपया की डाउन पेमेंट करके अगले 3 लिए 10 परसेंट बीयाज दर के साथ 12,575 हजार की क़िस्त पर खरीद सकते हैं.

Royal Enfield Continental GT 650 Feature list

अगर इस बाइक के फीचर की बात करे तो यह एक रेसिंग बाइक हैं तो इसमें आम बाइक वाले ज्यादा फीचर नहीं दिए गये हैं. इसमें यूसबी चार्जिंग पोर्ट और एलईडी लैंप, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जैसे पिक्चर दिए गए हैं ,और उसके साथ ही इस बाइक का कुल वजन 211 किलो का हैं और इस बाइक की सीट हाइट 804 mm की हैं.

Royal Enfield Continental GT 650 Engine Specification

Royal Enfield की इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें 648 सीसी का एयर कूल्ड इंजन इसमे दिए जाता हैं. यह इंजन 47.4 PS के साथ 7250 rpm की पावर को यह इंजन प्रोडूस करके देता हैं. इस बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती हैं और इस इंजन के साथ यह 27 किलोमीटर तक का माइलेज निकल करके देती हैं.

Royal Enfield Continental GT 650 Suspension and brakes

अगर इस बाइक के सस्पेंशन एंड ब्रेक की बात करी तो इसमें सिंगल चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती हैं. सस्पेंशन की बात करे तो इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोप फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ ट्विन गैस चार्ज शॉक अब्सॉरबेर सस्पेंशन दिया जाता हैं.

Royal Enfield Continental GT 650 Rivals

इस बाइक का मुकाबला भारतीय मार्किट में Kawasaki Z650, Harley-Davids, Royal Enfield Interceptor 650, जैसे शानदार मोटर साइकिल से होता हैं।

हमने इस आर्टिकल में Royal Enfield Continental GT 650 और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

 

Leave a Comment