OPPO Find X7 Ultra Price, specification, Display and more details !

OPPO Find X7 Ultra : ओपो कंपनी एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम OPPO Find X7 Ultra है। इस स्मार्टफोन की कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन लोगो के सामने आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस स्मार्ट फोन में 100W के सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी आपको मिलती है, आगे इस लेख में इस स्मार्टफोन के और भी कई फीचर्स की जानकारी दी गई है, तो चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन की संभावित जानकारी के बारे मे।

OPPO Find X7 Ultra Price

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीन में 26 अप्रैल को लांच कर दिया है, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 70,900 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को अभी भारत में लॉन्च नहीं किया है, लेकिन अगर रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च कर देगी।

OPPO Find X7 Ultra Specification

इस फ़ोन में आपको Snapdragon 8 Gen 3 अल्टीमेट चिपसेट वाला प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा। यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा। यह फ़ोन तीन कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे Ocean Blue, Sepia Brown and Tailored Black कलर शामिल होंगे। इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh बैटरी, 32MP का सेल्फी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, जो निचे टेबल में दिए गये है.

Key Specification
General Operating system Android v 14
Custom UI Color OS
Performance Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPU Octa core
RAM 12 GB
RAM Type LPDDR5X
Display Display type AMOLED
Screen size 6.82 inches (17.32 cm)
Resolution 1440 x 3168 px (QHD+)
Pixel density 510 ppi
Refresh rate 120 Hz
Design Height 164.3 mm
Width 76.2 mm
Thickness 9.5 mm
Build material Black Eco Leather, Gorilla Glass
Colours Vast sea and sky, Desert Silver Moon, Song Ying Mo Yun
Waterproof Yes
Ruggedness Dust proof
Rear Camera
Camera setup Resolution Quad
Camera 50 MP
Primary 50 MP
Secondary 50 MP
Tertiary 50 MP
Quaternary 50 MP
Autofocus Yes, laser autofocus
OIS Yes
FLASH Yes, LED flash
Image resolution 8150 x 6150 pixels
Front camera
Camera setup Resolution Single
Camera MP
Primary 32 MP
Sensor Exmor RS
Video recording 3840×2160 @ 30 fps

1920×1080 @ 30 fps

Battery Capacity 5000 mAh
Type Li-Polymer
Removable No
Wireless charging Yes
Quick charging Yes, Super Flash, 100W: 100% in 26 minutes
USB Type-C Yes
Storage Internal memory 256 GB
Expandable memory No
USB OTG Yes
Network & connectivity SIM Slot (s) Dual SIM, GSM+GSM,
VoLTE Yes
SIM 1 5G bands, 4G bands 3G bands, GPRS, EDGE
SIM 2 5G bands, 4G bands 3G bands, GPRS, EDGE
WIFI Yes
WIFI feature Mobile hotspot
GPS Yes, with A-GPS, Glonass
NFC Yes
USB Connectivity Mass storage device, USB charging
Sensors Fingerprint sensor Yes
Fingerprint sensor position On-screen
Fingerprint sensor type Optical

 

OPPO Find X7 Ultra Display

बात करे इसके डिस्प्ले की तो, OPPO Find X7 Ultra में 6.82 इंच का AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमें QHD+ रेजोल्यूशन और 510ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा. यह स्मार्टफोन IP68 जल-विकर्षक रेटिंग के साथ में आपको देखने को मिल जाएगा। इसका वजन 221 ग्राम है और यह 9.5 मिमी मोटा है।

OPPO Find X7 Ultra Camera

अगर हम इसकी कैमरा क्वालिटी की बात करें तो ओपो Find X7 Ultra में 50MP Primary + 50MP Ultrawide/Macro + 50MP 3x Periscope Camera + 50MP 6x Periscope Camera सेटअप देखने को मिल जाएगा, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे QHD+ विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

OPPO Find X7 Ultra Processor

ओपो के इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 8 Gen 3 5G का अल्टीमेट चिपसेट वाला प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा,

OPPO Find X7 Ultra Battery & charger

अगर बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन की बैटरी काफी बेहतर देखने को मिलेगी। इस स्मार्टफोन के अंदर चार्ज क्षमता भी सबसे बेहतर देखने को मिल जाएगी। ओपो के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 100W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, साथ ही इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जाता है, यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

OPPO Find X7 Ultra RAM & Storage

ओपो के इस फोन में आपको 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाएगा, इस फोन में रैम बूस्टिंग की सुविधा नहीं दी गई है.

हमने इस आर्टिकल में OPPO Find X7 Ultra और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

ये भी पढे़: iPhone SE 4 Launch Date in India: दमदार बैटरी बैकअप और पहले से बड़ा डिस्प्ले के साथ।

 

Leave a Comment