Ola Electric new S1 X price in india: Features, specification and more details

Ola Electric new S1 X price in India : जैसे कि आप सब जानते हैं कि ओला इलेक्ट्रिक भारत की एक ऑटोमोबाइल कंपनी है, ओला ने हाल ही में अपने नए S1 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की घोषणा की है। अगर आप इस स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है, आगे इस लेख मे Ola Electric new S1 X price in India की और सभी जानकारी दी गई है, तो इसलिए को अंत तक जरूर पढ़े.

Ola Electric new S1 X price in India

आपको बता दे की ओला इलेक्ट्रॉनिक ने S1 एक्स सीरीज में तीन वेरिएंट निकले हैं तीनों वेरिएंट की कीमत भिन्न है, कंपनी ने S1 Pro के लिए कीमत 1,29,999 रुपए रखी है वही S1 Air की कीमत 1,04,999 रुपए और S1 X+ की कीमत 84,999 रखी है।

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने पुष्टि की कि S1 X की डिलीवरी अगले सप्ताह से शुरू होगी।

Ola Electric new S1 X Feature list

अगर इस Ola Electric new S1 X price के फीचर की बात करे तो S1 स्कूटर 6kW मोटर के साथ आता है और 3.3 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की त्वरित गति प्रदान करता है और 4kWh और 3kWh वेरिएंट में 90 किमी प्रति घंटे की शीर्ष गति और 2 kWh वेरिएंट में 4.1 सेकंड और 85 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति प्रदान करता है। स्कूटर में तीन राइडिंग मोड (इको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स) हैं और राइडर्स उनके बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं।

Category Specification
Range 190km/charge
Battery capacity 4kwh
Top speed 90km/hr
Battery warranty 8 years or 80,000 km
Motor power 6 KW
Brakes Double disc

Ola Electric new S1 X Specification

ओला एस1 एक्स सीरीज़ कंपनी के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों के समान दिखती है, S1 X के नए मॉडल सात रंग विकल्पों में उपलब्ध हैं, जिनमें रेड वेलोसिटी, मिडनाइट, वोग, स्टेलर और बहुत कुछ शामिल हैं। तीनों वेरिएंट अलग-अलग माइलेज के साथ इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड पेश करते हैं। जबकि S1 X के 2 kWh और 3 kWh वेरिएंट पोर्टेबल 500W चार्जर के साथ आते हैं, 4 kWh मॉडल तेज़ 700W चार्जर प्रदान करता है।

Ola Electric new S1 X Suspension and brakes

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन एंड ब्रेक की बात करी तो ओला एस1 एक्स के सभी चार वेरिएंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप और दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

Ola Electric new S1 X Rivals

इस बाइक का मुकाबला भारतीय मार्किट में TVS iQube, Bajaj Chetak Urbane, and Ather Rizta जैसे शानदार स्कूटर से होता हैं।

हमने इस आर्टिकल में Ola Electric new S1 X price और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

Leave a Comment