लॉन्च से पहले Infinix GT 20 Pro के स्पेसिफिकेशन, कीमत और डिज़ाइन रेंडर लीक !

Infinix GT 20 pro Launch date in India : इंफिनिक्स कंपनी अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Infinix GT 20 pro है। लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन की कुछ संभावित स्पेसिफिकेशन लोगो के सामने आ गई है। लिक्स की मानें तो इस स्मार्ट फोन में 45W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन की संभावित जानकारी के बारे मे।

Infinix GT 20 pro Launch Date in India

बात करें Infinix GT 20 pro Launch Date in India के बारे में तो कंपनी ने अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इसके लेक्स लगातार लोगों के सामने आ रहे हैं तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर देगी।

Infinix GT 20 pro Specification

इस फ़ोन में आपको MediaTek Dimensity 8200 अल्टीमेट चिपसेट वाला प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। यह डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर काम करेगा। यह फ़ोन तीन कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे सिल्वर, ब्लू और ग्रे कलर शामिल होंगे। इसमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh बैटरी, 32MP का सेल्फी कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, जो निचे टेबल में दिए गये है.

Key Specification
RAM 8 GB
Processor MediaTek Dimensity 8050 MT6893
Rear camera 108 MP + 2 MP + 2 MP
Front camera 32 MP
Battery 5000 mAh
Display 6.78 inches
General Operating system Android v 13
Custom UI XOS
Performance Chipset MediaTek Dimensity 8050 MT6893
CPU Octa core (3 GHz, Single core, Cortex A78 + 2.6 GHz, Tri core, cortex A78 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55)
Architecture 64 bit
Fabrication 6 nm
Graphics Mali-G77 MC9
RAM 8 GB
RAM Type LPDDDR4X
Display Display type AMOLED
Screen size 6.78 inches
Resolution 1080 x 2460 px (FHD+)
Aspect ratio 20:9
Pixel density 403 ppi
Brightness 900 nits
Refresh rate 120 Hz
Design Height 162.6 mm
Width 75.8 mm
Thickness 8.1 mm
Weight 187 grams
Colours Cyber black, mirage silver
Ruggedness Dust proof
Camera Main camera
Camera setup Triple
Resolution 108 MP f/1.75, wide angle, primary camera

2 MP f/2.4, macro camera

2 MP f/2.4, depth camera

 

Autofocus Yes
OIS NO
FLASH Yes, quad LED flash
Image resolution 120000 x 9000 pixels
Front camera
Camera setup Single
Resolution 32 MP f/2.45, wide angle primary camera
Flash Yes, dual LED
Video recording 2560×1440 @ 30 fps
Battery Capacity 5000 mAh
Type li-Polymer
Removable No
Quick charging Yes, fast 45W
USB Type-C Yes
Storage Internal memory 256 GB
Expandable memory Yes, up to 1 TB
User available storage UFS 3.1
USB OTG Yes
Network & connectivity SIM Slot (s) Dual SIM, GSM+GSM, Dual VoLTE
SIM Size SIM1 : Nano, SIM2: Nano
Network support 5G supported in India, 4G supported In India, 3G, 2G
VoLTE Yes
WIFI Yes, WIFI
WIFI feature Mobile hotspot
WIFI Calling Yes
Bluetooth Yes v5.3
GPS Yes, with A-GPS, glonass
NFC Yes
USB Connectivity Mass storage device, USB charging
Multimedia FM Radio Yes
Stereo speakers Yes
Loudspeakers Yes
Audio jack 3.5 mm
Audio feature DTS sound
Sensors Fingerprint sensor Yes
Fingerprint sensor position On-screen
Fingerprint sensor type Optical

Infinix GT 20 pro Display

बात करे इसके डिस्प्ले की तो, Infinix GT 20 pro में 6.78 इंच का AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमें FHD+ रेजोल्यूशन और 403ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 900 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया जायेगा.

Infinix GT 20 pro Camera

अगर हम इसकी कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इंफिनिक्स GT 20 में 108MP का मुख्य कैमरा हो सकता है. बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे FHD+ विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Infinix GT 20 pro Processor

इंफिनिक्स GT 20 स्मार्टफोन की प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 8200 अल्टीमेट चिपसेट वाला प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। से माली G610 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह एक समर्पित गेमिंग डिस्प्ले चिप के साथ भी आता है।

Infinix GT 20 pro Battery & charger

अगर बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन की बैटरी काफी बेहतर देखने को मिलेगी। इस स्मार्टफोन के अंदर चार्ज क्षमता भी सबसे बेहतर देखने को मिल जाएगी। Infinix के इस फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 45W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Infinix GT 20 pro RAM & Storage

इंफिनिक्स के इस फोन में आपको 8GB/12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध करा सकता है. और इस स्मार्टफोन 12GB वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है।

हमने इस आर्टिकल में Infinix GT 20 pro और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

ये भी पढ़े:- Lava ProWatch Zn price in India: IP68 की रेटिंग के साथ आती है यह स्मार्ट वॉच!

Leave a Comment